Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 4:05:46 AM

वीडियो देखें

न्याय पंचायत माधवपुर में सफलता के साथ सम्पन्न हुआ सेवा से संतृप्तिकरण अभियान

न्याय पंचायत माधवपुर में सफलता के साथ सम्पन्न हुआ सेवा से संतृप्तिकरण अभियान

अभियान के दौरान 5935 प्रकरणों का किया गया निस्तारण

 

बहराइच 18 अगस्त। जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर पात्र असंतृप्त लोगों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को माधवपुर में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 3089, विद्युत 24, विकास 212, लघु सिंचाई 30, नलकूप 08, महिला कल्याण 66, पिछड़ा वर्ग कल्याण 06, पशुपालन विभाग 350, एनआरएलएम 40, स्वास्थ्य 901, बीसी सखी 389, बेसिक शिक्षा 144, इण्डियन बैंक 90, आर्यावर्त बैंक 45, गन्ना विकास 01, आपूर्ति 84, समाज कल्याण 30, खादी ग्रामोद्योग 20, आईसीडीएस 86, जल निगम 09, कौशल विकास 26, श्रम विभाग 16, कृषि 207, मत्स्य 10, दिव्यांगजन विभाग 14, डाक विभाग 23, जल जीवन मिशन 09 व उद्योग विभाग द्वारा 06 इस प्रकार 28 विभागों के स्तर पर प्राप्त 6139 प्रकरणों में से 5935 का निस्तारण किया गया तथा बड़ी संख्या में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण-पत्र, आवास की चाभी, पोषण किट भेंट की गई।

संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा वरासत अंकन के 40, खतौनी 21, घरौनी प्रमाण-पत्र 2516, 25 जाति, 51 आय, 28 निवास, 06 ई.डब्लू.एस. प्रमाण-पत्र जारी किये गये। जबकि धारा 24 के 08 व 04 शिकायती प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के साथ रू. 73,260=00 की राजस्व वसूली, पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत 174 प्रपत्र 06, 109 प्रपत्र 07 व 17 प्रपत्र 08 कुल 390 प्रपत्र प्राप्त किये गये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कृमि रोधी दवा 136, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के 29, स्वास्थ्य परीक्षण 298, आयुष्मान योजना के 148, पीएम मातृत्व वंदना योजना के 15, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के 18, टीकाकरण 44, जननी सुरक्षा योजना के 17, नेत्र परीक्षण 102, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 94, चश्मा वितरण 57 के अलावा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 04 लोंगो के गोद लेने की कार्यवाही की गई।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई (उथला नलकूप) के 30, पंचायती राज द्वारा विभिन्न योजनाओं हेतु 25, मनरेगा में 223, समाज कल्याण द्वारा वृद्वावस्था पेंशन के 30, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीरण के 14, मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के 02, उद्योग विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के व ओडीओपी के 03-03, सीएम युवा स्वरोज़गार व उद्यम रजिस्ट्रेशन के 02-02 तथा पीएम रोज़गार सृजन कार्यक्रम के 01, विद्युत विभाग द्वारा नये संयोजन के 14, खराब मीटर व पी.डी. केस के 04-04, बिल रिवीज़न के 02, विकास खण्ड फखरपुर द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल व पेंशन के 42-42, राशन कार्ड के 54, आयुष्मान कार्ड 02, स्वच्छ शौचालय के 39, जाबकार्ड के 23 व 10 समूहों का गठन किया गया।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान के 03, पूर्वदशम छात्रवृत्रि के 02 व कम्प्यूटर प्रशिक्षण के 01, पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा 14, कृमिनाशक दवा 112, वाह्य परजीवी चिकित्सा के 78, बाझपन चिकित्सा के 16, के.सी.सी. के 10 व मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 10 लोगों को गोदान किया गया। पीएम आवास योजना ग्रामीण हेतु 55, महिला कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन के 10, पेंशन आधार प्रमाणीकरण 46, कन्या सुमंगला के 06 तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 06, मनरेगा योजना के तहत जाबकार्ड 08, अमृत सरोवर 04, अमृत उद्यान 02, वन ग्राम 03, भूमि उच्चीकरण 01 के अतिरिक्त 26500 पौधरोपण कराया गया। बीसी सखी द्वारा 389, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 समूहों का गठन लाभार्थियों की संख्या 106, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 144 आधार बनाने व अपडेट करने की कार्यवाही की गई।

शिविर के माध्यम से इण्डियन बैंक द्वारा 68, आर्यावर्त द्वारा 45, गन्ना विकास विभाग द्वारा सर्वें से सम्बन्धित 05, आईसीडीएस विभाग द्वारा 29 बच्चों, 14 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, कन्या सुमंगला के 23 व 20 का पंजीकरण, कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि हेतु प्राप्त आवदन पत्र 207, ई.के.वाई.सी. 27, सीडिंग 08, नवीन बैंक खाते 22, ओपेन सोर्स का पंजीकरण 83 व अन्य प्रकार के 69 तथा दिव्यांगजन संशक्तिकरण विभाग अन्तर्गत केवाईसी 04, पेंशन हेतु 02 व सहायक उपकरण हेतु 08 आवेदन प्राप्त किये गये। मत्स्य विभाग द्वारा के.सी.सी. व मछुआ दुर्घटना योजना के 05-05 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *