बहराइच 28 अगस्त। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद का 29 अगस्त 2023 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। डॉ. निषाद पूर्वान्ह 11ः15 बजे श्री मॉ काली केवट मन्दिर, चन्द्रनगर, घसियारी टोला (चांदपुरा) बहराइच में द्वितीय विशाल भण्डारा एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर अपरान्ह 12ः30 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच आ जायेंगे। मा. मंत्री डॉ. निषाद अपरान्ह 01ः55 बजे सावरिया रिज़ार्ट पहुंचकर भारत-24 न्यूज़ चैनल के कान्क्लेव विजन ऑफ न्यू उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे, तदोपरान्त अपरान्ह 02ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अपरान्ह 04ः30 बजे जनपद गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी./नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






