बहराइच 09 सितम्बर। मा. राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ.प्र. सरकार श्री राकेश कुमार राठौर ‘गुरू जी’ का 10 सितम्बर 2023 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा. राज्यमंत्री श्री राठौर 10 सितम्बर 2023 को अपरान्ह 01ः30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुंच कर अपरान्ह 02ः30 बजे हरियाली रिसार्ट में आयोजित अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय महिला सम्मेलन तथा समाज के युवक एवं युवती वैवाहिक परचिय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें। तदोपरान्त अपरान्ह 03ः15 बजे मटरू दाल एण्ड राइस मिल, गल्ला मण्डी दरगाह रोड बहराइच पहंुचकर स्थानीय व्यापारियों के साथ तथा सांय 04ः00 बजे डालमिया धर्मशाला छावनी बहराइच आशीष जैन व श्रीमती डिम्पल जैन के आवास पर भेट वार्ता करेगे। श्री राठौर अपरान्ह 04ः30 बजे बाराबंकी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी./नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






