Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, March 21, 2025 4:15:07 AM

वीडियो देखें

मॉ दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने लिए नगर क्षेत्र में तैनात किये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट

मॉ दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने लिए नगर क्षेत्र में तैनात किये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट

बहराइच 21 अक्टूबर। जनपद में मॉ दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने लिए जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी की ओर से नगर क्षेत्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। झिंगहाघाट पश्चिमी तट से चांदपुरा चौराहा तक जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व स.न.ख. तृतीय अधि.अभि. अनुपम सिंह, चांदपुरा चौराहा से छावनी चौराहा तक स.डेª.ख.7 अधि. अभि. अजय कुमार व मुकेश श्रीवास्तव, छावनी चौराहा से रेलवे क्रासिंग तक सहा.नि.जि.सह.अधि संजीव तिवारी व सहा. अभि. स.न.ख-1 अजय कुमार रेलवे क्रासिंग से दरगाह शरीफ तक उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा व सहा. अभि. स.न.ख-5 देवेन्द्र सिंह, दरगाह शरीफ से बक्शीपुरा चौराहे तक जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी व सहा. अभि. स.ड्रे.ख-1 पलट नारायन झा, गोण्डा बलरामपुर रोड दोनक्का तिराहा से डिगिहा तिराहा तक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नगर हेमन्त कुमार व अ.जि.सह.अधि. सदर सुभाश चन्द्र मिश्र, डिगिहा तिराहा से अस्पताल चौराहा होते हुए पानी टंकी तिराहा तक ज्येष्ठ गन्ना विकास नि. मनोज कुमार उपाध्याय व सहा. अभि. स.न.ख-4 रमेश चन्द्र, पानी टंकी तिराहा से कटी चौराहा तक सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व सहा. अभि. स.न.ख-4 रमेश चन्द्र को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

पानी टंकी तिराहा से किसान डिग्री कालेज तक गन्ना वि.नि. राजेश कुमार व सहा. अभि. स.न.ख. बहराइच अबरार खां, किसान डिग्री कालेज से बंजारी मोड़ होते हुए टिकोरा मोड़ तक परियोजना निदेशक नेडा सुरेन्द्र कुमार व ड्रग एवं खाद्य नि. राजू प्रसाद, किसान डिग्री कालेज तिरहा से रोडवेज होते हुए पीपल तिराहा तक गन्ना वि.नि.दीपक वर्मा व सहा.नि.मत्स्य गणेश प्रसाद, छावनी चौराहा से घंटाघर चौकी चौक मस्जिद व नानपारा मस्जिद तक जिला गन्नाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल व जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय तथा सहा.अभि. स.ड्रे.ख. बजरंग बहादुर पाल, घंटाघर चौक से पीपल तिराहा तक के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ तजवापुर अखिलेश वर्मा, गना वि.नि. राजेन्द्र प्रसाद, पीपल तिराहा से छावा कुआं तक जिला आबकारी अधिकारी सुंधाशु कुमार व आबकारी निरीक्षक विवके सिंह, छावा कुआं से गुदड़ी चौराहा होते हुए जामा मस्जिद तक अधि.अभि.लो.नि.वि.नि.ख.-1 अमर सिंह व बीडीओ पयागपुर वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, जामा मस्जिद से ट्रान्सफार्मर चौराहा होते हुए बशीरगंज राम लीला मैदान तक अधि.अभि.लो.नि.वि.प्रा.ख. प्रदीप कुमार व सहा.अभि.स.न.ख. 5 रामराज यादव, बशीरगंज राम लीला मैदान से जुलूस मार्ग होते हुए झिंगहा घाट तक सहा.नि.रेशम एम.के. सिंह व आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्र, झिंगहाघाट के पूर्वी तट पर जिला समाज कल्याण अधि. रमाशंकर, खाद्य सुरक्षा अधि. राघवेन्द्र प्रताप वर्मा व सहा.अभि. लघु उद्योग चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, झिंगहाघाट के पश्चिमी तट पर अपर मुख्य अधि.जि.पं. प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधि. वी.पी. सत्यार्थी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधि. राजन कुमार व परि.अधि.डूडा सौरभ त्रिपाठी तथा विसर्जन स्थल झिंगहाघाट के लिए डीआईओएस नरेन्द्र देव पाण्डेय, सहा.अभि.स.न.ख. 3 रमेश चन्द्र प्रसाद, जि.पं.राज अधि. राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी व ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय रखते हुए संवेदनशीलता के दृष्टिगत अपने स्तर से अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *