बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर कौशल विकास मिशन के दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 05 फरवरी से 20 फरवरी 2024 के मध्य रोज़गार मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 05 फरवरी को ब्लाक हुजूरपुर में राजकीय आईटीआई कटघराकलां, 06 फरवरी को ब्लाक विशेश्वरगंज व ब्लाक कैसरगंज, 07 फरवरी को ब्लाक जरवल व फखरपुर, 08 फरवरी को ब्लाक पयागपुर व महसी, 09 फरवरी को ब्लाक बलहा, 10 फरवरी को राजकीय आईटीआई बहराइच, 11 फरवरी को राजकीय आईटीआई कटघराकलां, 12 फरवरी को ब्लाक तेजवापुर, 13 फरवरी को ब्लाक नवाबगंज, 14 फरवरी को मिहींपुरवा, 15 फरवरी को शिवपुर, 16 फरवरी को फखरपुर, 17 फरवरी को विशेश्वरगंज, 18 फरवरी को राजकीय आईटीआई महसी, 19 फरवरी को ब्लाक कैसरगंज व जरवल, 20 फरवरी को ब्लाक पयागपुर व रिसिया बहराइच में रोज़गार मेला आयोजित होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






