Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, February 11, 2025 8:55:56 PM

वीडियो देखें

बाइक रैली निकाल एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बाइक रैली निकाल एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

इटावा में किसानों व मजदूरों ने देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल और ग्रामीण भारत बन्द का किया समर्थन

-राष्ट्रपति‌ व मुख्यमंत्री‌ के नाम एसडीएम और तहसीलदार‌ को सौंपा 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

कोटा।

इटावा में अखिल भारतीय किसान सभा और असंगठित क्षेत्र की निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेतृत्व में ‌शुक्रवार को देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल और ग्रामीण भारत बन्द के समर्थन में पीपल्दा इटावा क्षेत्र के किसानों व मजदूरों ने बाइक रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम और तहसीलदार‌ को राष्ट्रपति‌ व मुख्यमंत्री‌ के नाम किसान आंदोलन की 21 सूत्रीय सहित स्थानीय मांगों का ज्ञापन‌ सौंपा।

संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा इटावा नेताओं, निर्माण मजदूर यूनियन सीटू अध्यक्ष कामरेड देवीशंकर महावर, अखिल भारतीय किसान सभा अध्यक्ष कामरेड महेंद्र कुमार सुमन, किसान समिति इटावा संयोजक गजानंद गौड़, नौजवान सभा संयोजक रमेशचंद महावर के नेतृत्व में किसान व मजदूर‌ गैंता रोड जलदाय विभाग के सामने वार्ड नं 6 में स्थित किसान मजदूर भवन से सैंकड़ों की संख्या में नारेबाज़ी के साथ बाइक रैली निकालते हुए उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचे। जहां प्रदर्शन करते हुए 1 साल 13 दिन चले किसान आंदोलन की मांगों पर वादा खिलाफी करने वाली सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया।

बाद में उपखण्ड कार्यालय पर किसानों-मजदूरों की संयुक्त आमसभा हुई। जिसको किसान सभा तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, भवानी शंकर कुशवाह, रामचरण मीणा, सीटू यूनियन अध्यक्ष कामरेड देवीशंकर महावर, उपाध्यक्ष अमोलक चन्द महावर, किसान संघर्ष समिति सदस्य भोजराज नागर, नौजवान सभा संयोजक रमेशचंद महावर, सीटू सदस्य बाबूलाल गोगड़िया, माकपा नेता कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने संबोधित किया। कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार देश के किसान, मजदूर और आमजन विरोधी तथा पूंजीपति वर्ग के पक्ष में काम करने वाली सरकारें हैं। भाजपा की केंद्र सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में किसानों, मजदूरों और आमजन को भुखमरी, बेरोजगारी और गुलामी की ओर ले जाने तथा कारपोरेट घरानों, उद्योगपतियों को मालामाल बनाने का काम किया है। किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिले, इसी मांग को लेकर चले आंदोलन की मांगों को केंद्र की सरकार लागू करने की जगह उनको को कुचलने का काम कर रही है। जिसका पीपल्दा इटावा क्षेत्र के किसान व मजदूर विरोध करते हैं।

किसान सभा तहसील सचिव कामरेड कमल बागडी ने कहा कि आज देश भर में किसानों व मजदूरों के संगठनों द्वारा एमएसपी का गारण्टी कानून लागू कराने, मजदूर विरोधी चारों लेबर बिलों को रद्द करने, बजरी पर लगी रोक हटाने, श्रम विभाग द्वारा मजदूरों की शुभशक्ति योजना का पोर्टल चालू कर योजना की सहायता राशि मजदूरों के खातों में तुरन्त प्रभाव से डाली जाने सहित सभी 21 सूत्रीय मांगों को केंद्र व राजस्थान की सरकार जनहित में लागू करे।

सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि देशव्यापी हड़ताल की मांगों व स्थानीय मांगों आवासीय पट्टे जारी करने, राशनकार्ड के बन्द पोर्टल को चालू करने, नौनेरा गांव के रोड के घटिया निर्माण की जांच कराने, 2022 में बाढ़ से नष्ट मकानों से वंचित परिवारों को मुआवजा दिलाने, केंद्र सरकार द्वारा लागू आमजन व ड्राइवर विरोधी हिट एंड रन कानून, किसानों को उनकी फसलों का स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लागत का डेढ़ गुने भाव पर एमएसपी पर खरीद का गारंटी कानून लागू कराने, आवारा व जंगली जानवरों से किसानों की फसलों की रक्षा के लिए पीपल्दा इटावा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में कायन हाउस खोलने, 1 मार्च 2024 से सरसों व चने की फसल की सरकारी कांटे पर खरीद करने के लिए मंडियों में सरकारी खरीद केंद्र खोले जाने, मनरेगा योजना में हरलसाल 200 दिन काम और 600 रुपए मजदूरी लागू करने, सभी मजदूरों व किसानों को न्यूनतम वेतन 26 हजार और 10 हजार रुपए मासिक पेंशन लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को कम करने, प्रदेश में कोटा जिले सहित सभी जिलों में बन्द कारखानों के मजदूरों की बकाया राशि का कारखाना मालिकों से भुगतान कराने, बन्द कारखानों को चालू करने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को इटावा में सीटू कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए बाइक रैली निकाली गई।

 

इन गांवों के किसानों-मजदूरों ने लिया भाग

 

देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में निकाली गई बाइक रैली में इटावा, डोली, नौनेरा, गैंता, गिरधरपुरा, मुंगेना, जोरावरपुरा, नयागांव दुर्जनपुरा, लुहावद, बालूपा उदयपुरा, गुवाड़ी सहित अन्य कई गांवों के सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने भाग लिया।

 

एसडीएम कार्यालय पर ये रहे मौजूद

 

सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि मास्टर सूरजमल, हंसराज, सत्यनारायण नागर, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, मंशाराम, रामजीलाल, रघुनाथ मीणा, पवन मीणा, सत्यनारायण महावर, गोपाल लाल, लोकेन्द्र कुमार सहित कई किसान मजदूर नेता उपखण्ड कार्यालय पर मौजूद रहे।

 

ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल

 

सीटू महामंत्री ने बताया कि किसानों मजदूरों की 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने वालों में संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों किसान सभा तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, सचिव कमल बागडी, सीटू यूनियन अध्यक्ष देवीशंकर महावर, बाबूलाल गोगड़िया, प्रेम पेंटर, भोजराज नागर, रमेशचंद महावर शामिल रहे। राष्ट्रपति भारत सरकार और मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी इटावा नीता वसीटा और तहसीलदार पीपल्दा रामकिशोर मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।

 

दिल्ली कूच की दी चेतावनी

 

किसान मजदूर नेताओं ने बताया कि अगर सरकार ने किसानों, मजदूरों और आमजन के हित में 21 सूत्रीय मांगों को लागू नहीं किया तो आने वाले दिनों में पीपल्दा इटावा क्षेत्र के किसान मजदूर दिल्ली कूच करेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *