रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
बरेली। श्री जी सिल्वर लॉ कॉलेज बरेली में एल एल बी क्लास की फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल (मौखिक परीक्षा) का आयोजन हुआ प्रैक्टिकल में कुछ बच्चों ने शिक्षकों के द्वारा बताई जा रहे कुछ प्रश्नों का सही जवाब दिया और कुछ बच्चों ने प्रशनों का गलत जवाब दिया प्रैक्टिकल देने के दौरान दूर दराज से काफी छात्रों ने प्रैक्टिकल में भाग लिया प्रैक्टिकल देने के वक्त कुछ बच्चे उदास भी दिखे
प्रैक्टिकल के दौरान कॉलेज के अध्यापकों के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे
प्रैक्टिकल (मौखिक परीक्षा) देने के दौरान छात्र शाहरुख़ खान नवाब हुसैन लादेन मसूरी राजा साहब अरशद अंसारी, मो. तसलीम, हनीफ अंसारी, नरेंद्र यादव, नवनीत पटेल मो. राशिद खान, मो. शोएब, नसरत हुसैन आसिम नवी के साथ ही साथ दूर दराज से आए अन्य छात्र छात्राएं भी उपस्थिति रहे
प्रैक्टिकल (मौखिक परीक्षा) के दौरान उपस्थित अध्यापकों में मुख्य रूप से प्रोफेसर राशिद अंसारी, डॉ. आशीष दीक्षित, अखिलेश , अभिषेक इत्यादि लोग उपस्थित रहे
वहीं दूसरी ओर छात्रों में खास एकता बहुत दिखाई दी दरअसल कॉलेज प्रशासन का छात्रों पर दबाव था की बिना ड्रेस की कोई प्रैक्टिकल देने नहीं आएगा और ड्रेस वही सिलवाई जाएगी जहां हम बताएंगे और जब कुछ छात्रों पर ड्रेस नहीं थी तो उनको उनके साथी छात्रों ने अपने ड्रेस देकर प्रैक्टिकल में शामिल किया छात्रों की इस एकता को देखकर कुछ लोग बहुत खुश हुए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






