बहराइच 20 फरवरी। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि मुख्य अभियन्ता (वितरण), मध्यॉचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड देवी पाटन क्षेत्र गोण्डा के आदेश के क्रम में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय बहराइच (नानपारा) उपखण्ड रूपईडीहा मंगलवार एवं मटेरा में पर जन समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेगें। इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय बहराइच(कैसरगंज) भी उपखण्ड कैसरगंज मंगलवार एवं उपखण्ड पयागपुर पर जन समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






