Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 18, 2025 12:57:00 AM

वीडियो देखें

25 से 27 फरवरी तक गेंदघर मैदान में आयोजित बहराइच महोत्सव

25 से 27 फरवरी तक गेंदघर मैदान में आयोजित बहराइच महोत्सव

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, भोजपुरी व बाॅलीवुड नाईट होगा मुख्य आकर्षण

फैशन शो, कत्थक, लोकगायन व सूफी गायन की बहेगी बयार

थारू जाति व स्थानीय कलाकार बिखेरेंगे अपने फन

दिव्यांगजन खिलाड़ी भी दिखायेंगे अपना हुनर

रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से होगा महोत्सव का समापन

बहराइ 21 फरवरी। हिमालय की उपत्यका में अवस्थित नेपाल राष्ट्र की सीमा से सम्बद्ध कृषि प्रधान जनपद बहराइच घने वनों, कल-कल, छल-छल करती अथाह जलराशि से पूरित नदियों, सुन्दर मनोहारी वन्य जीवों, पशु पक्षियों के कलरव से गुंजित भू-भाग पर फैले कृषि प्रधान जनपद बहराइच की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को सहेजने तथा आमजन से साक्षात्कार कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 फरवरी 2024 तक 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव का आयोजन गेंदघर के मैदान में प्रस्तावित है।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि रविवार 25 फरवरी 2024 को सांय 04ः00 गेंदघर मैदान में अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, वंदना गीत एवं गणेश वन्दना के बीच दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके उपरान्त अतिथिगण द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का दृश्यावलोकन एवं मेला परिसर का भ्रमण किया जायेगा। सांय 05ः00 बजे दिव्यांगजनों द्वारा राम आयेंगे नृत्य की प्रस्तुति, मैट्रो एकेडमी द्वारा हनुमान चालिसा समूह नृत्य एवं सुश्री उर्मिला पाण्डेय एण्ड पार्टी द्वारा गंगा अवतरण प्रस्तुत किया जायेगा। सांय 06ः00 बजे मसान की होली, 07ः00 बजे सुश्री निधि तिवारी द्वारा रामायण नृत्य नाटिका तथा रात्रि 08ः00 बजे से सुश्री स्वाति मिश्रा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जायेगी।

बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन 26 फरवरी को गेंदघर मैदान में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं विषयक गोष्ठी/कार्याशाला तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों/व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 01ः00 बजे से मेंहदी प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड नाटक का मंचन, अपरान्ह 03ः00 बजे से थारू जनजाति का कार्यक्रम, अपरान्ह 04ः00 बजे से सरिता यादव द्वारा कत्थक नृत्य, अपरान्ह 05ः00 बजे से जसवीर सिंह द्वारा बाबरा बैण्ड, सांय 06ः00 बजे से सुश्री लया सक्सेना द्वारा फूलों की होली, सांय 07ः00 बजे से गोपाल तिवारी द्वारा बाॅलीवुड गायन प्रस्तुत किया जायेगा। जबकि रात्रि 08ः00 बजे आयोजित होने वाली काव्य संध्या में देश के नामचीन कवियों पद्मश्री सुनील जोगी, अरूण जैमनी, प्रताप फौजदार, शम्भू शिखर, स्वयं श्रीवास्तव, सुश्री मर्णिका दूबे, विकास बौखल एवं गजेन्द्र प्रियांशु सहित अन्य कवियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

बहराइच समारोह के अन्तिम दिन 27 फरवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पोस्टर प्रतियोगिता, अपरान्ह 02ः00 बजे से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 04ः00 बजे से जूनियर व सीनियर वर्ग हेतु फैशन शो तथा मैट्रो एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। अपरान्ह 05ः00 बजे से मगन मिश्रा व निशांक भदौरिया द्वारा राई लोक नृत्य व प्रकृति यादव द्वारा लोक गायन व नृत्यु की प्रस्तुति, सांय 06ः00 बजे से रूद्धाक्ष बैण्ड द्वारा सूफी गायन, सांय 07ः30 बजे अल्ताफ राजा द्वारा बाॅलीवुड नाईट तथा रात्रि 09ः00 बजे से शिल्पीराज द्वारा भोजपुरी नाईट की प्रस्तुति के उपरान्त रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच बहराइच महोत्सव का समापन होगा।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि बहराइच महोत्सव अन्तर्गत 25 से 27 फरवरी तक इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि 25 फरवरी को प्रातः 09ः00 बजे से बालक वर्ग के लिए फुटबाल, कबड्उी, पिट्ठू दौड़ व बोरा दौड़, 26 को बालक-बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, लेमन रेस व पतंग का प्रदर्शन तथा 27 फरवरी को अस्थि दिव्यांग (एक पैर तथा दोनों पैर से दिव्यांग) बालक बालिका वर्ग हेतु 50 मी. दौड़, बौद्धिक दिव्यांग बालक बालिका वर्ग हेतु 100 मी. दौड़, मूकबधिर बालक-बालिका वर्ग हेतु 100 मी. दौड़, कुसÊ दौड़ व रस्साकशी तथा दृष्टिहीन बालिका बालिका वर्ग हेतु 50 मी. दौड़ व सामग्री की पहचान खेल का आयोजन किया जा रहा है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *