Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 10:58:50 AM

वीडियो देखें

बहराइच महोत्सव का मुख्य आर्कषण होंगे महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पाद

बहराइच महोत्सव का मुख्य आर्कषण होंगे महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पाद

लोगों को लुभाएगी लखनऊ की चिकनकारी व बलरामपुर का टेडी बियर

सन्तकबीर नगर के हैण्डीक्राफ्ट, बैग व चादर तथा बरेली का शहद

बहराइच 24 फरवरी। जनपद बहराइच की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को सहेजने तथा आमजन से साक्षात्कार कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में गेंदघर मैदान 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत मण्डलीय सरस मेला 2024 आयोजित होगा। जिसमें जनपद लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, बस्ती, आज़मगढ़, बिजनौर, सन्तकबीर नगर के अतिरिक्त देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, एवं बहराइच के 43 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल सजाये जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मण्डलीय सरस मेले में लखनऊ के तस्कीन स्वयं सहायता समूह काकोरी व मॉ दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह मलिहाबाद द्वारा चिकनकारी तथा भारत मॉ महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा खादी उत्पाद, गोरखपुर के गणेश महिला स्वयं सहायता समूह ब्रक्हपुर डीहाघाट द्वारा पापड़ नमकीन व प्रियदर्शनी स्वयं सहायता समूह चरगांवा द्वारा टेराकोटा, बरेली के हनी स्वयं सहायता समूह बहेड़ी द्वारा शहद, आज़मगढ़ के अरीबा स्वयं सहायता समूह शहीदनगर गजहड़ा सठियांव, बिजनौर के हौंसला स्वयं सहायता समूह नजीबाबाद द्वारा हस्तशिल्पी, बरेली के मॉ दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह रूधौली द्वारा गोबर से निर्मित दीया, धूपबत्ती, अगरबत्ती व साबुन, सन्तकबीर नगर के जागृति महिला स्वयं सहायता समूह सॉथा द्वारा बैग हैण्डीक्राफ्ट व चादर तथा सन्तकबीर नगर स्वयं सहायता समूह मेंहदावल द्वारा मसाला, नमकीन एवं भुजा चना के लिए स्टाल लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार जनपद गोण्डा के सम्राट स्वयं सहायता समूह वज़ीरगंज द्वारा मोरिंगा पाउडर व तुलसी स्वयं सहायता समूह नवाबगंज द्वारा त्रिफला व आमला जूस, श्रावस्ती के राधा स्वयं सहायता समूह जमुनहा द्वारा दूध, घी, पनीर व खोया व पूजा स्वयं सहायता समूह द्वारा लोहे का उत्पाद, सूरज स्वयं सहायता समूह हरिहरपुर रानी द्वारा श्रीअन्न व मॉ काली स्वयं सहायता समूह द्वारा अचार, सरस्वती स्वयं सहायता समूह इकौना द्वारा जूट का बैगख् पेपर बैग व लैपटाप बैग तथा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह मसाला उत्पाद पर आधारित स्टाल लगाये जायेंगे। बलरामपुर के जीवन ज्योति स्वयं सहायता समूह चित्रकारी, गंगा स्वयं सहायता समूह द्वारा टेडी बियर, श्री गणेश स्वयं सहायता समूह द्वारा मसाला आधारित स्टाल सजाया जायेगा।

मण्डलीय सरस मेला 2024 में मेज़बान जनपद बहराइच यूनीक स्वयं सहायता समूह तेजवापुर द्वारा गेहूॅ के डण्ठल से तैयार कलाकृति व मॉ सिद्धत्री स्वयं सहायता समूह द्वारा अचार मुरब्बा, विष्णु स्वयं सहायता समूह चित्तौरा द्वारा फाइल कवर व श्री श्याम महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आंवला उत्पाद, अखर, मुरब्बा व कैण्डी, गुलाब महिला स्वयं सहायता समूह रिसिया द्वारा चप्पल, बिसमिल्लाह स्वयं सहायता समूह द्वारा झाड़ू व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा जैविक खाद व कीटनाशक, सरजू महिला स्वयं सहायता समूह हुज़ूरपुर द्वारा गोबर के दीपक व मिट्टी के उत्पाद, श्री अन्ना स्वयं सहायता समूह महसी द्वारा रंजनीगंधा की खेती व गुलदस्ता, सूरज प्रेरणा स्वयं सहायता समूह फखरपुर द्वारा डिटर्जेन्ट पाउडर व संजीवनी प्ररेणा स्वयं सहायता समूह द्वारा मसाला उत्पाद के स्टाल लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा मिहींपुरवा द्वारा हैण्डीक्राफ्ट व डिटर्जेन्ट पाउडर, संजीवनी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह फखरपुर द्वारा मसाला उत्पाद, खुशबू स्वयं सहायता समूह हुज़ूरपुर द्वारा गोबर का सिक्का उत्पाद, स्वयं सहायता समूह कैसरगंज द्वारा मल्टीग्रेन आटा, राधा महिला स्वयं सहायता समूह महसी द्वारा चाट व बताशा, राधेश्याम महिला स्वयं सहायता समूह रजनीगंधा व गुलदस्ता, रानी स्वयं सहायता समूह नवाबगंज द्वारा लोहे से तैयार उत्पाद, स्वयं सहायता समूह रिसिया द्वारा जैविक खाद, चप्पल व दरी, उन्नति प्ररेणा स्वयं सहायता समूह विशेश्वरगंज द्वारा कपड़ा उत्पाद से सम्बन्धित स्टाल बहराइच महोत्सव की शोभा बढ़ायेंगे। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है सपरिवार बहराइच महोत्सव में आकर आयोजन को सफल बनायें।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *