गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर स्थित गुलमोहर एनक्लेव में ठाकुरजी (कृष्ण भगवान) एवं श्री राधा रानी का होली उत्सव (भजन संध्या) बड़ी धूमधाम से 24 मार्च को मनाया जाऐगा। रविवार 24 मार्च को सायं 4 बजे होली के इस भव्य उत्सव में होली के उपर सुन्दर सुन्दर भजनो का आन्नद बरसेगा। जिसका सभी गुलमोहर एन्क्लेव के निवासी आन्नद लेंगे, इस कार्यक्रम में अन्य शहरो से भी बहुत सारे रसिक जन पधार रहे है, कार्यक्रम में काफी सन्तो का आगमन भी प्रस्तावित है
होली के अवसर पर आयोजित इस भजन संध्या को राजेश अग्रवाल, अरविन्द सिंघल, एस. पी. गर्ग, योगेश शर्मा, डॉक्टर तपन नायक, रजनीश जैन, मुकेश गुप्ता, महाजन जी के सहयोग से उत्सव आयोजित किया जा रहा है। यहां आपको बता दे कि गुलमोहर एन्क्लेव में होली के अवसर पर यह आयोजन गत कई वर्षो से निरंतर हो रहा है। सोसाएटी के सभी निवासी वर्षों से हर वर्ष होली के उत्सव का आन्नद लेते है, उनके के लिए ही इस उत्सव की जबरदस्त तैयारी चल रही है। जिसके लिए इस बार दरबार विशेष रूप से सजाया जाएगा। उत्सव के मुख्य संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि उत्सव C-I पार्क के पास में होगा उत्सव में भजन गायक रसिक सौरभ भईया ( पिलखुवा), मनोज शास्त्री जी व अन्य रसिक जन विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






