Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 9:09:34 AM

वीडियो देखें

बहराइच में बढ़ रहे लव_जिहाद के मामले,पुलिस नाबालिग को बालिग बनाने में जुटी

बहराइच में बढ़ रहे लव_जिहाद के मामले,पुलिस नाबालिग को बालिग बनाने में जुटी

कानून का सहारा लेकर हिंदुत्व पर पुलिस परोक्ष रूप से कर रही प्रहार

रिपोर्ट : डी. पी.श्रीवास्तव

 

 

बहराइच।लगता है बहराइच में कानून हैसियत के पहरे में रहकर खोखली बयान बाजी करने में माहिर हो चुका है। जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर डींगे तो बड़ी-बड़ी मारी जा रही हैं, लेकिन बात धरातल की करें तो सच्चाई कोसो दूर नजर आती है।बात वर्तमान की करें तो बहराइच पुलिस मानो हिंदुत्व पर परोक्ष प्रहार करने की ही ठान चुकी है।कई मामलों को लव जिहाद के रूप में भी देखा जा रहा है।कुछ मामलों में हिंदूवादी नेता पुलिस अधीक्षक से मिल चुके हैं। सूत्र बताते हैं की लड़की खुशबू (काल्पनिक नाम) का एक मुस्लिम युवक के बहकावे में आने पर दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया।

लेकिन जब तमाम उतार चढ़ाव के बाद लड़की को पता चला कि मिलने वाला राहुल नाम का व्यक्ति मुस्लिम है तो उसने उसका विरोध शुरू किया।इस दौरान अवध क्षेत्र प्रभारी एक भाजपा नेत्री का दहशत जदा परिवार को संरक्षण देने पर युवक द्वारा उसे भी चाकुओं से गोद_गोद कर मारने की धमकी दी गई।बताया जाता है की लड़की के पिता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि उसकी पुत्री की उम्र अभी 16 वर्ष है और वह नाबालिग है।जो कि लड़के के साथ लापता है।जिसका मुकदमा कोतवाली नगर में अपराध संख्या 88/ 2024 धारा 363,366,342,506 के अंतर्गत दर्ज है।कहा जाता है कि पुलिस द्वारा लड़की को तो पकड़ा गया लेकिन लड़के इरशाद उर्फ राहुल को नहीं पकड़ा गया।सूत्र बताते हैं कि बृहस्पतिवार की शाम नगर कोतवाली में लड़की की मौजूदगी में एक महिला आरक्षी के साथ उसका बयान लिया गया।इस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा न सिर्फ लड़के से लड़की की बात करना बताया गया बल्कि उसकी मौजूदगी भी कोतवाली के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार बताया गया।बाद में लड़का और लड़की दोनों के साथ जाने की बात बताई गई।इस दौरान जब पुलिस पर दबाव बढ़ने लगा तो पुनः लड़की को बरामद कर जीजीआईसी स्थित वन स्टाफ सेंटर भेज दिया गया।

प्राप्त दूसरा मामला दिनांक 14.0 3.2024 का बताया जा रहा है।और इस मामले में भी एक नाबालिग लड़की को एक मुस्लिम युवक द्वारा बहला_ फुसलाकर भगा ले जाने का सामने आया है।इसमें भी आरोप लगाया गया है कि लड़की मालती (काल्पनिक नाम)का परिवार शादी में व्यस्त था। इस दौरान फुरकान उर्फ शान पुत्र इरफान निवासी सराय कनहर, माखनपुरवा,थाना व तहसील कैसरगंज बहराइच अपने साथ भाग ले गया।जिसकी सूचना लड़की के पिता ननकू कश्यप पुत्र भगवान दीन निवासी ग्राम पुरैनी होली पुरवा थाना हजूरपुर द्वारा थाने में दी गई।लेकिन टीसी के आधार पर नाबालिक लड़की का मामला धारा 363 आईपीसी दिनांक 16.03.24 में दर्ज की गई।आहत पीड़ित पक्ष द्वारा मामले की आनलाइन शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, राज्य महिला आयोग,आईजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि से की गई। बावजूद अभी तक पीड़ित पक्ष को न्याय के लिए चौखट दर चौखट दौड़ना पड़ रहा है।जबकि मीडिया के सामने महिला सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लगातार लंबे लंबे भाषण दिए जा रहे हैं।लव_जिहाद व बलात्कार के बढ़ रहे मामलों में शायद हैसियत को सर्वोपरि माना जा रहा है।मानों गरीबों, असहायों के लिए कानून अल्फाजों तक सीमित रह गया हो।पीड़ितों का चौखट दर चौखट दौड़ने से यही प्रतीत होता जैसे थानों की पुलिस का काम अपराध को जन्म देना मात्र रह गया हो।एक मामले में और मुस्लिम युवक द्वारा मध्य प्रदेश से एक हिंदू लड़की को बहराइच भगाकर लाने का बताया गया था।जिसमें अब दोनों के साथ-साथ रहने की बात बताई जा रही है।एक अन्य मामले में 6 वर्षीय मासूम के साथ मुस्लिम युवक द्वारा बलात्कार किए जाने के बाद पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को ही अपना बयान बदलने के लिए दबाव डालने की बात बताई गई थी।फिलहाल जनपद में लगातार हो रहे उक्त मामलों पर पुलिस आखिर कब गंभीर होगी? जो कि आवाम के बीच भी यक्ष प्रश्न बना हुआ है।कोई भी अधिकारी सही जवाब देने को तैयार नहीं है।कोतवाल नगर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया लड़की बालिग है और लड़की के अगवा किए जाने से भी इंकार किया।उन्होंने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा लड़के को भी गिरफ्तार करते हुवे लड़की का मेडिकल टेस्ट करवा लिया गया था।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *