रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रैली को उप जिलाधिकारी फरेन्दा नवीन चन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु वर्ग के लोगों को मतदान का अधिकार है। हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे।विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है। मतदान संविधान व लोकतन्त्र की मजबूती के लिए बहुत आवश्यक है। रैली कोल्हुई रोड से स्टेशन चौराहा के अलावा विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस विद्यालय पहुँचकर संपन्न हुई। इस दौरान रैली में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर और नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमानदारी से सरकार बनाएगें ,अब जागो प्यारे मतदाता ,वोट हमारा अधिकार कभी न करें इसका बहिष्कार जैसे कई नारे लगाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार,ईश्वर चन्द्र चौरसिया, शबी अहमद ,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,दुर्गेश यादव,अशोक कुमार,अंगद प्रसाद,अखिलेश यादव,राकेश सहानी, पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र, अभिषेक कुमार, हमीदा बेगम,अम्ब्रीश चौहान, बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी, सिमरन सिद्दीकी ,सीताराम चौहान, विनय पांडेय,बृजभान यादव, अमित यादव ,समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






