बहराइच 02 मई। तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम गिरधरपुर में 01 मई 2024 को डूबने से 04 बच्चों माही व चोहनी पुत्री सरबन व आंचल वर्मा पुत्री शोभाराम तथा राहुल वर्मा पुत्र राम सागर की हुई मृत्यु का जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है तथा घटना के 24 घंटे के अन्दर मृतक बच्चों के वारिसान के खातों में रू. 04-04 लाख की अहैतुक सहायता की धनराशि हस्तान्तरित कर दी गई है। इसी प्रकार 26 अप्रैल को तहसील महसी के ग्राम नरोत्तमपुर में डूबने से हुई मृत्यु के फलरूवरूप तथा 30 अप्रैल को तहसील नानपारा के ग्राम ललुही में सर्पदंश से हुई मृत्यु के मामले में 01-01 मृतक के आश्रितों के खातों में रू. 04-04 लाख की धनराशि अहैतुक सहायता के रूप में हस्तान्तरित की गई है।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत 27 अप्रैल 2024 को ग्राम कौड़ियनपुरवा में हुए अग्निकाण्ड मंे 03 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 16,000=00, तहसील महसी के ग्राम नौबस्ता, बेहड़ा, देवदत्तपुर, रायपुर, मकरन्दपुर, नरोत्तमपुर, नथुवापुर, महसी में हुये अग्निकाण्ड में 12 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 67,000=00 तथा तहसील सदर के ग्राम जिगिनियामहिपालसिंह में हुये अग्निकाण्ड में 03 व्यक्तियों को गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 12,000=00 की सहायता प्रदान की गई है।
इसी प्रकार तहसील नानपारा अन्तर्गत 30 अप्रैल 2024 को ग्राम तिगड़ा, डल्लापुरवा, सिरिसिया, बरदहा, गुलरिहा, करौंदा, हुसैनीपुरवा में हुए अग्निकाण्ड मंे 13 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 67,000=00, तहसील महसी के ग्राम सिरजापुर, लोधौनी, कौड़हा, मुसल्लमपुर, में हुए अग्निकाण्ड मंे 07 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 35,000=00, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम दुगदाधारी व टोपिहनपुरवा में हुए अग्निकाण्ड मंे 04 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 26,000=00 तथा तहसील पयागपुर के ग्राम बरगदही, अहिरनपुरवा, शम्भूटिकरी, नौरा, नेजाभार, पुरैना में हुए अग्निकाण्ड मंे 11 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 78,000=00 की सहायता प्रदान की गई है।
डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां एक ओर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






