बहराइच 03 मई। वर्तमान समय में जनपद में हो रहे गेहूँ की कटाई/मडाई कार्य के कारण ग्रामीण अंचलों में भूसे की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में होने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने जिले के आमजन, कृषकों, गोसेवक प्रेमियों, व्यवसाईयों, उद्यमियों एवं दानवीरों से अपील की है कि जनपद में संचालित 135 गोआश्रय स्थलों (बृहद गोसंरक्षण केन्द्रों/अस्थाई गोआश्रय स्थलों/ कान्हा गौशालाओं/कॉजी हाउसों) में संरक्षित 23000 से अधिक निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण हेतु भूसादान करें। सीडीओ ने बताया कि जिले के अग्रणी 20 भूसा दानदाताओं का नाम सार्वजनिक स्थानों पर लिखवाया जाएगा तथा उन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। सीडीओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि निराश्रित गोवंशों के भरणपोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में भूसादान कर पुण्य के भागी बने।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






