बहराइच 04 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. बैरियर का निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का पालन कराये जाने हेतु संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
व्यय प्रेक्षक ने रामगांव चौराहा पर तैनात एस.एस.टी. मुखिया अजय कुमार सिंह, गढवा चौराहा पर एफएसटी मुखिया संजय कुमार मौर्या, रमवापुर तिराहा पर तैनात एस.एस.टी. के प्रमुख आनन्द कुमार तथा बहराइच-सीतापुर मार्ग स्थित चहलारीघाट पुल पर एफएसटी मुखिया विशाल कौशल से टीमों द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि आयोग की मंशानुरूप कार्य करते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाईजन आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






