रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। मुर्तिहा रेंज अंतर्गत सेमरीघटही गांव निवासी दयाशंकर पुत्र फकीरे उम्र 35 वर्ष गांव से कुछ दूरी पर खेत जा रहा था, तभी घात लगाए दो तेंदुओं ने उस पर अचानक हमला कर दिया। संघर्ष करते हुए युवक ने चिल्लाना शुरू किया फिर पास में खेत में काम कर रही महिलाओं ने हांका लगाते हुए युवक को बचाने का प्रयास किया हांका लगाने लगीं, भीड़ देख युवक को घायल अवस्था में छोड़कर तेंदुए जंगल की तरफ भाग निकले घटना की सूचना मुर्तिहा रेंज कार्यालय को दी गई। सूचना पर पहुंचे वन कर्मी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर आए। जहां पर घायल युवक का उपचार चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






