रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। शहर के मोहल्ला बशीरगंज किला निवासी स्टाम्प विक्रेता अरशद सिद्दीकी का कल सुबह निधन हो गया है। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता अकरम सिद्दीकी के छोटे भाई स्टाम्प वेंडर अरशद दीवानी कचेहरी में स्टाम्प बिक्री का कार्य करते थे।
जिनकी नमाज़ जनाज़ा जुमा बाद जामा मस्ज़िद काजीपुरा पढ़ी गयी, उसके बाद उन्हें मोहल्ला सलारगंज स्थिति कब्रिस्तान ईदगाह में तदफीन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






