चित्तौड़गढ़ दिनांक 11 जुलाई 24 भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ ने नर्सिंग अधीक्षक पद पर पदोन्नति पर अभिनन्दन किया।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला महासचिव बाबू लाल जीनवाल के नेतृत्व में छगन लाल जीनगर घोसुण्डा के साँवलिया चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हो कर पद स्थापन पर बधाई दी ।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संगठन मंत्री उपाचार्य भगवान लाल रेगर आछोडा ने मेवाड़ी पगड़ी एवं शाल से स्वागत करते हुए पदोन्नति की बधाई दी ।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के वरिष्ठ सदस्य रमेश भील कार्यालय अधीक्षक चिकित्सा विभाग ने छगन लाल जीनगर का उपरना एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर स्वागत करते हुए भावी जीवन मे ओर आगे बढ़ने की कामना के साथ बधाई दी।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संरक्षक निर्मल देसाई ने छगन लाल जीनगर को बधाई देते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों एवं दर्शन को समाज में जन जन तक प्रचारित करने का आह्वान किया ।
नर्सिंग अधीक्षक छगन लाल जीनगर एवं चंद्र प्रकाश जीनगर ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान के आभारी हैं जिसके कारण हमारा जीवन ,सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार के साथ चहुमुंखी विकास हुआ है इस अवसर पर रमेश जी, बेबी जी, राहुल जीनगर, मोनिका जी , डिम्पल जी ,कांता जी आदि उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






