चित्तौड़ग दिनांक 27 जुलाई 24 चित्तौड़गढ़ वाल्मीकि बस्त्तियो में वाल्मीकि समाज के छात्र /छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामुदायिक पुस्तकालयों की स्थापना के लिए युवाओं की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं
चित्तौड़गढ़ के रामनगर ,सेन्थी में वाल्मीकि समाज के 35 परिवार निवास करते हैं । उनके बच्चों के लिए सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना की जा रही हैं । पुस्तकालय संयोजक कुलदीप कंडारा ने बताया कि प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्थान ,निम्बाहेड़ा के सदस्यों राजन घावरी, किशन लोट ,किशन लाल कोटियाणा,सुनील घावरी, सम्पत लाल राठौड़ ने अलमारी भेंट की । वाल्मीकि बस्ती के पूरण नकवाल, पूरण मल्होत्रा,विनोद देसाई, सायर बारेसा अनिल बारेसा , विजय नकवाल, सन्दीप कोदली, प्यारे लाल कल्याना, बाबू लाल कल्याना, सुरेश राठौड़, दिलीप पंवार ,ओम प्रकाश पंवार, सुंदर आदिवाल, जयदीप बेनीवाल, दिनेश नकवाल ,राजेश कंडारा ,सम्पत घारू,श्याम लाल कंडारा, किशन कंडारा ने इस कार्य को सराहा एवं पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। सह आचार्य निर्मल देसाई के द्वारा
निरन्तर सम्पर्क कर प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का संकलन किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






