रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत काधी कुइ तययां में स्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे का जन्मदिन, बाबा राम प्रकाश की तपोस्थली पर बड़े धूमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पर बृजेश पांडे को परम पूज्य बाबा श्री नीम करोली महाराज जी की तस्वीर भाजपा, युवा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुटरु भैया, ने भेंट किया,
तथा बाबा राम प्रकाश की तपोस्थली पर बृजेश पांडे का केक काटकर जन्मदिन मनाया ग
इस अवसर पर श्री राम प्रकाश बाबा के, पुजारी बबनतिवारी, छोटू त्रिपाठी, सूरज पंडित, परमित शुक्ला, काका तिवारी, शंकर तिवारी, राहुल शुक्ला, अंकित शुक्ला, शिवराम शुक्ला, सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे,!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






