चित्तौड़गढ़ 1 जनवरी। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल रामगोपाल राजा ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की सदस्यों की नियुक्ति करते हुए चित्तौड़गढ़ के राजेश लोट को मीडिया सेएल एवं आईटी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सहसंयोजक नियुक्त किया गया।
राजेश लोट के राष्ट्रीय सहसंयोजक बनने पर चित्तौड़गढ़ वाल्मीकि समाज के हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट पर राजेश लोट का भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय मीडिया सेल के सहसंयोजक ने बताया की अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा पूरे भारत में वाल्मीकि समाज के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा निरंतर संघर्ष से वाल्मीकि समाज के हितों का संरक्षण किया जा रहा है। ऐसे महत्वपूर्ण संगठन का पदाधिकारी बनकर मुझे बहुत ही हर्ष महसूस हो रहा है।
विधि सलाहकार गिरिराज राठौड़ ने राजेश लोट का स्वागत करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज के हितों के लिए आप निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
प्रो. निर्मल देसाई ने बताया कि इस अवसर पर प्रभुलाल कंडारा, रणजीत लोट, ओम प्रकाश लोट, सुरेश कोदली, पूर्व पार्षद दिलीप बेनीवाल, राधेश्याम गावरी, सुभाष घारु, गोपेश कोदली, शिव कोदली, अनिल बारेसा, हरीश गुरनानी, राहुल मेनारिया, कमल गुर्जर, राजकुमार गांछा, प्रहलाद बूरठ, नरेंद्र लोट, भगवती लाल घारू,जीवन कोदली, राजेंद्र कोदली गांधीनगर, अजय घारु, तरुण लोट, आनंद घावरी, संतोष टांक, मनोज राठौर, मुकेश गावरी, महेश टांक, अजय लोट, पंकज लोट, सन्नी लोट, आशीष लोट, शिवम लोट, रोहित गोरण, सुमेर गोरण, भेरू गंगोट, मुकेश सिंगोलिया, अर्जुन घावरी, प्रदीप लोट, नितेश गोयर, कमलेश लोट, राहुल लोट ,डगला खेड़ा, आशु खोखर, मयंक, हिम्मत सिंह, गौरव आचार्य, पारस लोट, गिरवर गंधर्व, विजय सिंह, राहुल लोट गांधीनगर, पारस घारू, भैरू राठौड़ जगदीश गेंगट, विजय चौहान, दीपक लोट, शेरू सिंगोलिया, सूरज कंडारा, वासु बूरट, अखिलेश छापरवाल, रोहित मल्होत्रा, वासु देशबंधु, सन्नी खोखर, करण नकवाल, हेमंत चौहान, वासु लोट, कमलेश खोखर, प्रवीण नकवाल, आलोक बेनीवाल, रतन बेनीवाल,आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






