जनपद महराजगंज के तहसील फरेंदा स्थित परमेश्वर सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी मधुकर महदेवा मे आयोजित फ्रेशर पार्टी मे कुमारी अर्पिता विश्वास पुत्री अंशपति विश्वास चुनी गई मिस फ्रेशर।मिस्टर फ्रेशर बने सत्यम।
नगर पंचायत बृजमनगंज निवासी डाक्टर अंशपति विश्वास की पुत्री अर्पिता विश्वास डीफार्मा फर्स्ट ईयर मे पढाई कर रही हैं। कालेज में नये छात्रों के आगमन मे कालेज के छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गयायह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें नए छात्रों का मूल्यांकन उनके व्यक्तित्व, दृष्टिकोण, योग्यता, सामान्य बाह्य उपस्थिति और निश्चित रूप से उन प्रश्नों के उत्तर देने की उनकी क्षमता के आधार पर किया जाता है, जिससे आपको उनकी बौद्धिक शक्ति का पता चल सके।प्रधानाचार्य प्रवींद कुमार सिंह, शुभम पाण्डेय, मंदाकिनी सिंह,विंध्याचल, दर्शन पासवान व माता पिता सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






