शायरी के हर लफ्ज़ में, मोहब्बत का रहा, पैगाम
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। कौमी एकता सोसाइटी द्वारा ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन फ्लेक्स हाउस मोहल्ला नाजिरपुरा में आयोजित की गई एक शाम वासिफ फारूकी के नाम पूर्व अध्यक्ष नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मोहम्मद अब्दुल्ला वी हिंदुस्तान के मशहूर शायर वासिफ फारूकी ने शमा रोशन कर मुशायरा का आरंभ हुआ। मेहमान खुसूसी को कन्वीनर मुशायरा सैयद अकरम सईद अवार्ड सम्मानित किया तथा हिंदुस्तान के मशहूर शहर वासिफ फारूकी को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया मुशायरा की शुरुआत कविश रुदौली ने नाते पाक से की हिंदुस्तान के मशहूर शायर अल्ताफ जिया शाइस्ता सना का कविश रुदौली शकील गयावी विनोद उपाध्याय महेश श्रीवास्तव वकार काशिफ शादाब सरल आदि ने अपनी रचना प्रस्तुत की निजामत हिंदुस्तान के मशहूर शायर राशिद राही ने किया इस प्रोग्राम में सामाजिक लोगो को सम्मानित किया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शहर वासिफ फारुकी सलीम अहमद शकील मिर्जा व्यापार मंडल के पदाधिकारी दाऊजी डॉक्टर अजीम मोहम्मद नैमुल्ला राशिद अख्तर वी भिनगा नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कन्वीनर मुशायरा सैयद अकरम सईद कौमी एकता समिति के अध्यक्ष मंशाद अहमद उपाध्यक्ष अल्ताफ अहमद तारिक बहराइच कोषाध्यक्ष नाजिम अली बहराइच व रियाज अहमद ने मेहमानों का इस्तकबाल किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






