जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज आज दिनांक 22/03/25 दिन शनिवार को थाना परिसर समाधान दिवस का आयोजन हुआ।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के साथ फरेंदा तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा मौजूद रहे। मौके पर कुल पांच प्रार्थना पत्र राजस्व एवं भूमि से संबंधित प्राप्त हुए जिसमें एक मामला शकुंतला पत्नी ढुनमुन निवासी टोला छोटकी मैनहिया करमहा का रहा । जिसमें तहसीलदार ने दो का मौके पर निस्तारण किया तथा तीन प्रार्थना पत्र को देखते हुए संबंधित लेखपाल को मौके पर जाकर जांच हेतु दिशानिर्देश दिया ।समाधान दिवस पर फरियादियों की संख्या में कमी दिखाई पडने पर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि लोगों के अंदर जागरूकता आ रही हैं छोटे छोटे मामले आपस में बैठ कर स्वयं सुलझाने चाहिए। इस दौरान इंद्र कैलाश राज्य निरिक्षण(कानूनगों),एस आई तारकेश्वर वर्मा, एस आई अमित राय, एस आई आलोक कुमार, एस आई गजेन्द्र सिंह,लेखपाल शिवम गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता, अभिषेक यादव,अवधेश कुमार, दिनेश चंद्र उपाध्याय,शैलेंद्र सहानी,रोमेश पाण्डेय,रामभजन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






