Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 3:16:00 PM

वीडियो देखें

जीडीए कर्मियों ने पुरानी पेन्शन बहाली की मांग के लिए दिया ज्ञापन

जीडीए कर्मियों ने पुरानी पेन्शन बहाली की मांग के लिए दिया ज्ञापन

रिपोर्ट : मोहित त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

 

गाजियाबाद। उत्तर सरकार के कर्मचारियों में पुरानी पेन्शन की बहाली की मांग अब धीरे-धीरे तेज़ होने लगी है। पुरानी पेन्शन बहाली के सम्बन्ध में आज ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) NMOPS के आव्हान पर पूरे देश एवं प्रदेश में पुरानी पेन्शन बहाली के आन्दोलन के दूसरे चरण में दिनांक 01.04.2025 को समस्त प्रदेश / विभागों के शिक्षक / राज्यकर्मी / निकाय कर्मियों को पुरानी पेन्शन बहाली हेतु सांकेतिक आन्दोलन करने तथा कार्य स्थल पर काला फीता बांधकर NPS व UPS को वापस लेने हेतु संघर्ष करने हेतु सूचित किया गया है। जिसके चलते प्रदेश कार्यकारिणी संगठन द्वारा आज कार्य स्थल पर उक्त NPS व UPS के विरोध में व पुरानी पेन्शन बहाली की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया गया व पूर्ण दिवस काला फीता / पटटी बांधकर कार्य किया गया है।

 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों की तरफ से कर्मचारी संगठन द्वारा जीडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गयी कि NPS व UPS को वापस लिया जाये एवं सांसद /विधायक की भांति प्राधिकरण कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन का लाभ दिया जाये एवं ऐसे कर्मचारी जो पूर्व में दैनिक वेतन / वर्कचार्ज पर निरन्तर कार्यरत रहे हैं एवं शासन द्वारा वर्ष 2011 में उनको नियमित किया गया है, उनकी वरिष्ठता दैनिक वेतन / वर्कचार्ज में नियुक्ति दिनांक को ही नियुक्त माने जाने एवं वरिष्ठता सूची तैयार किए जाने के आदेश प्रदान करने हेतु प्रत्यावेदन जीडीए उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष अग्रसारित करने का कष्ट करें।

 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन (रजि०) ने यह भी संज्ञानित करना है कि पुरानी पेन्शन लागू करने हेतु (पुरानी पेन्शन बहाली हेतु) प्रदेश के सांसदगण रामप्रसाद चौधरी बस्ती, नीरज मौर्य आंवाला बरेली, मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद, हेमा मालिनी मथुरा, पुष्पेन्द्र सरोज कौशाम्बी, उत्कर्ष वर्मा मधुर खीरी, आर०के० चौधरी मोहन लालगंज, लखनऊ, एड० प्रिया सरोज, मछलीशहर जौनपुर, दरोगा प्रसाद सरोज, लालगंज, आजमगढ़, लालजी वर्मा, अम्बेडकर नगर, नरेश उत्तम पटेल, कानपुर, जय प्रकाश हरदोई, रमेश अवस्थी कानपुर, लक्ष्मीकान्त पप्पु निषाद, सन्त कबीर नगर, देवेश शाक्य, एटा, जितेन्द्र कुमार दोहरे, इटावा, बाबू सिंह कुशवाहर, जैनपुर, द्वारा संस्तुति की गयी है, जिन सभी सांसदों के पत्र की प्रति भी ज्ञापन के साथ संलग्न की है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *