शाहजहांपुर, जलालाबाद क्षेत्र में मकान न बेचने पर अपनी मां को जिदा जलाने वाले आरोपित बेटे-बहू समेत चारों आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है। जबकि छोटे बेटे ने ढाईघाट पर मां की अंत्येष्टि कर दी। नगर
जनपद शाहजहांपुर मां को जिदा जलाने वाला बेटा, बहू समेत चारों आरोपित गए जेल
