बदमाशों ने किया हमला नगदी समेत रजिस्टर भी छीन कर हुए फरार
प्रखर पूर्वांचल देवरिया न्यूज।
जनपद देवरिया के
बनकटा थाना क्षेत्र के कोठीलवा निवासी नागेश्वर प्रसाद व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीलवा के प्रबंधक विपिन कुमार व राम अवध कुशवाहा विद्यालय के कागजी कार्यों को लेकर सलेमपुर गए थे
वापस के दौरान पूर्व से सलेमपुर के पीछे लगे बड़सर निवासी प्रभा शंकर तिवारी व प्रवीण नारायण तिवारी पुत्र रामाशंकर तिवारी के साथ फुलवरिया चौराहे से दो अज्ञात लोगों के साथ आगे पीछे चलते हुए वहीयारी पुल के पूरब हमला कर विपिन कुमार के ₹13500 नगद छीन कर जान से मारने की कोशिश किए शोर सुनकर कर मैके पर लोग पहुंचे की हमलावर अहराते हुए फरार हो गए घटना की सूचना
थाना अध्यक्ष बनकटा को दी गई सूचना पाकर पहुंचे मौके पर थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद मैं महा राही मौके की जानकारी प्राप्त कर पीड़ित को थाने बुलाकर आगे की कार्रवाई में लग गए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






