- प्रधान ने जतायी जानलेवा साजिश की आशंका, क्षेत्र में हो रहीं तरह तरह की चर्चाएं
- धमाके बाद क्षतिग्रस्त प्रधान की स्कार्पियो गाड़ी
बहराइच। रिश्तेदारी से मुण्डन संस्कार में शामिल होकर सोमवार की देर रात लौट रहे प्रधान की स्कार्पियो के नीचे जोरदार धमाका हो गया। जिससे स्कार्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रधान व उनका परिवार बाल-बाल बचा। प्रधान की तहरीर पर कोतवाली नानपारा की पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया है।
जिले की मोतीपुर (मिहीपुरवा) तहसील अंतर्गत शिवपुर के प्रधान पंकज कुमार वर्मा पुत्र रामशंकर सोमवार की शाम मोतीपुर अपने रिश्तेदारी में परिवार के साथ स्कार्पियो से मुण्डन संस्कार में शामिल होने गए थे। स्कार्पियो में पांच लोग सवार थे।
लौटते समय कोतवाली नानपारा के बितनिया गांव के बाहर पूरब चकरोड पर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उनकी स्कार्पियो के आगे अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही सभी लोगों में दहशत फैल गई। घटना स्थल के काफी दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी।
प्रधान ने आशंका जताई है कि उनके रास्ते में किसी ने बम छिपाकर रखा था। विस्फोट होने से स्कार्पियो का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। स्कार्पियो में सवार प्रधान पंकज कुमार वर्मा, अशोक कुमार, राधेश्याम, विजय प्रकाश व अमित बाल-बाल बचे हैं।
क्षेत्र में चर्चा है कि या तो जहां वे गए थे वहीं से कोई साजिश रची गई या रास्ते में किसी ने साजिश रची है। इस घटना से प्रधान व उनका पूरा परिवार दहशत में है। प्रधान ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली नानपारा में देते हुए तहरीर भी दी है।
कोतवाल नानपारा में बताया कि उन्होंने पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है। जबकि प्रधान की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






