मगहरा देवरिया से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास कुमार गोंड की रिपोर्ट
करुआना मगहरा मार्ग के दोहनी मठिया गांव के पास बड़े नाले में ट्रैक्टर टाली पलटी दो लोगो की मौत
खुखुन्दू थाना के दोहनी मठिया गांव के पूरब नहर के पास बने पुल पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर टाली नहर में पलटी गई पानी में दब गए जिसमें दो लोगो की दबने से मौत हो गई दोनों लोग दोहनी मठिया गांव के रहने वाले है मृतक धनेश राजभर 28 वर्ष और पप्पू राजभर 30 वर्ष है यह दोनों मजदूरी का काम करते है बालू सीमेंट पहुंचकर वापस आ रहे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है अभी तक शव पानी से निकल नहीं पाया है ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य जारी है
न्यूज by विकास कुमार गोंड
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






