#देवरिया सदर लार थाना क्षेत्र के #सहजौर #चौराहे पर किसी बात को लेकर मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामला इतना बढ़ा की दोनों तरफ से मारपीट हो गई। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। यह देख चौराहे पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भाग निकले। घायलों का इलाज सीएचसी पर कराया गया। पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है।
लार थाना क्षेत्र के सहजौर चौराहे पर उमेश राजभर और भोला गोंड की चाय की दुकान है। मंगलवार की देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों ने एक नहीं सुनी। दोनों तरफ से कुछ आरोपी युवकों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। यह देख चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। दोनों तरफ से एक एक लोग घायल हो गए। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को फोन कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख उपद्रवी युवक भाग निकले। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में अपनी मौजूदगी में उपचार कराया। अभी तक पुलिस विवाद का मुख्य कारण नहीं जान पाई है। दोनों पक्षों से पुलिस ने एक एक आरोपितों को हिरासत में ले लिया। वहीं एहतियात के तौर पर चौराहे पर पुलिस मौजूद रही। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






