बाबागंज(बहराइच) राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस व वन प्राणी सप्ताह के अवसर पर रेंज कार्यालय चरदा में रेंजर चरदा अहमद कमल सिद्दीकी की अध्यक्षता में एक दिवसीय रातक्तदान शिविर का किया गया आयोजन रेंजर सहित वरिष्ठ पत्रकार अमित त्रिपाठी,सहित 16लोगों ने किया रक्तदान बहराइच मेडिकल कॉलेज से आई ब्लड बैंक की बी•सी•टी•वी• वैन टीम के डॉ नूर मोहम्मद,लेब टेक्नीशियन,ज्ञानेंद्र वर्मा, अनिल श्रीवास्तव,सीएचसी चरदा के चिकित्स्क डॉ डीवी सिंह,फार्मेसिस्ट विशाल सहित कई डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हुआ रक्तदान शिविर रेंजर चरदा ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वैछिक रक्तदान दिवस व वन प्राणी सप्ताह के अवसर पर आज हमारे रेंज कार्यालय चरदा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया है जिसमें कुल16लोगों ने रक्तदान किया मैं सभी रक्तदान करने वाले लोगों का बहोत बहोत आभार व्यक्त करता हूं और ये आशा करता हूं कि समय समय पर जरूरत पड़ने पर सभी लोग रक्तदान करते रहेंगे। इस मौके पर छेत्र काफी लोग रहे मौजूद।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






