बहराइच : आज इंडियन रोटी बैंक का शुभारंभ नानपारा में स्थित बंधन मैरिज हाल में नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव के कर कमलों द्वारा किया गया संस्थापक विक्रम पांडे ने बताया की पूरे भारत में 103 यूनिटों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में 46 यूनिट का संचालन हम जरूरतमंदों को भोजन देकर कर रहे हैं राष्ट्रीय संयोजक चौधरी सरिता पटेल में कहा खयाल ए इजहार बस इतना है की भूखों को दो वक्त का निवाला खिलाएं इन पंक्तियों से शुरुआत किया जिसमें जिला कोऑर्डिनेटर साबिर हुसैन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें ब्लाक प्रमुख नानपारा नानपारा पूर्व चेयरमैन शराफत हुसैन हैदर आलम अतीक अहमद मतलूब अहमद सादिक अरशद हुसैन आदि लोगों की उपस्थिति में गरीबों को लंच पैकेट बांटकर मुहिम को आगाज दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






