रुपईडीहा-बहराइच इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन बहराइच के तत्वाधान में ब्लॉक नवाबगंज के बाबागंज क़स्बे के हाजी मोहम्मद युसूफ डिग्री कॉलेज में पत्रकारों की आवश्यक बैठक ज़िला उपाध्यक्ष मो०अकील की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संग़ठन के ज़िलाध्यक्ष राशिद अली उपस्थित रहे बैठक के दौरान नानपारा,मोतीपुर तहसील के पदाधिकारियों का साथ ही ब्लॉक बलहा,ब्लॉक मोतीपुर,ब्लॉक नवाबगंज का चुनाव किया गया ज़िलाध्यक्ष राशिद अली ने चुनाव द्वारा तहसील क्षेत्र नानपारा अध्यक्ष विनोद कुमार गिरी,यूनुस खान महासचिव,शकील अहमद उपाध्यक्ष,वसीम अहमद तहसील सचिव,तहसील मोतीपुर अध्यक्ष एहसाम मलिक,राजीव सिंह उपाध्यक्ष,अहमद हुसैन सचिव,ब्लॉक नवाबगंज अध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय,मनीष चंद्र आर्या उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य, छोटकउ उर्फ सहज़ाद सचिव,बलहा ब्लॉक अध्यक्ष ज़ैद मलिक, मोहम्मद आसिफ शाह सचिव, साथ ही, इस्माइल अंसारी जिला उपाध्यक्ष, संतोष कुमार मिश्रा को ज़िला प्रवक्ता, सहाबुद्दीन खान ज़िला सचिव,डॉ सय्यद अब्दुल खबीर ज़िला मिडिया प्रभारी, सरफराज अहमद सिद्दीकी कार्यकारिणी सदस्य, आदि का चयन किया गया इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि इन्डियन रिपोर्टर एसोसिएशन कभी भी पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेगा जिस प्रकार वर्तमान समय में पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या आम बात हो गई है जो सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है राष्ट्र के चौथे स्तंभ को अपमानित किया जा रहा है हमारा संग़ठन पीड़ित पत्रकारों की आवाज बनेगा और कोई भी पत्रकार संग़ठन से सहयोग मांगेगा उस का संग़ठन सहयोग करेगा श्री अली ने कहा कि जब राजस्थान सरकार पत्रकारों आवास और मानदेय दे सकती है तो यूपी सरकार ऐसा कार्य क्यों नहीं कर रही है ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि थाना चौकी पर पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की प्रथा बंद होनी चाहिए और सरकारी अधिकारी पत्रकारों के साथ में सम्मान पूर्वक पेश आये जिससे पत्रकार अपना कार्य स्वतंत्रता से कर सके क्योंकि पत्रकार निश्वार्थ जनता की सेवा करने का कार्य करता है ज़िला प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्रा ने बैठक में कहा कि पत्रकार साथी अपने को किसी तरह से कमज़ोर न समझे हम पत्रकार ही जनसमस्याओं को उजागर करने का कार्य करते हैं मगर कहीं न कहीं से सरकारी अधिकारी पत्रकारों का मनोबल गिराने का कार्य करते है जो बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा पत्रकार जो सम्मान का हक़दार है उसे वह सम्मान मिलना चाहिए ज़िला महासचिव श्याम कुमार मिश्रा ने बैठक में आये सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद अकील ने किया बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अज़मल शाह,मोहम्मद असरार,अहमद हुसैन,मोहम्मद कासिम तंज़ील,कमालुद्दीन,अंसारी, मोहम्मद फरीद,इरसाद हुसैन,प्रीतम सिंह,आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






