रुपईडीहा-बहराइच भारत नेपाल सीमा पर विगत 3 दिनों से सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई है सीमा पर लदे प्याज के कई ट्रको को सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा ने वापस कर दिया और उन्हें बताया गया कि प्याज का निर्यात बन्द कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एन्ड इन्डस्ट्री डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड उद्योग भवन नई दिल्ली के द्वारा जारी नोटिफिकेशन 31/2015-20 के तहत 14 सितम्बर 2020 से सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा होते हुए भारत से नेपाल को प्याज के निर्यात पर रोक लगाने की बात कही गयी है, मौजूदा समय मे देश मे प्याज के प्रचुर मात्रा में भंडार न होने के कारण भारत सरकार ने फिलहाल निर्यात पर रोक लगाई है प्याज की सामान्य स्तर उपलब्धता होने पर निर्यात पुनः सुचारू हो सकेगा। सीमा शुल्क अधीक्षक चन्द्र शेखर तिवारी ने बताया कि प्याज के निर्यात पर तीन दिनों से रोक लगायी गयी है अग्रिम आदेशों तक कस्टम होते हुए प्याज नेपाल नही जा पायेगा। इस आदेश के तहत कटा,समूचा या स्लाइसड जैसे किसी भी रूप मे प्याज का निर्यात नही हो सकेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






