रूपईडीहा बहराइच यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में अभी लगभग 2 साल का समय बाकी है लेकिन समाजवादी पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारी के साथ पार्टी ने बूथ बनाओ अभियान की शुरुआत कर दी है
शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी 283 विधान सभा क्षेत्र नानपारा राजेश चौधरी ने संगठन के पदाधिकरियों के साथ सन्तोष चौरसिया के द्वारा सेक्टर प्रभारी, सेक्टर पर्यवेक्षक व बूथ प्रभारियों का गठन इमालिया, मकनपुर,भवनियापुर टिकुरी, गमरखा, सोरहिया नौव्वागाव आदि गांवो का भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य किया साथ ही 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि 2022 के चुनाव से पहले पार्टी का विस्तार किया जा रहा है विधानसभा नानपारा के सभी क्षेत्रों में हम लोग जाकर लोगों से मिल रहे हैं और समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विगत में समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्यों को भी हम लोग प्रमुखता से बता रहे हैं जिसकी वजह से हमारी पार्टी को फायदा हो सके और पुन: एक बार फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






