बहराइच। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं नगर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के बाद जिलाधिकारी बहराइच को पत्र लिखकर सेनेटाइजेशन और सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का अनुरोध किया है।
मालूम हो कि भीषण गर्मी और बारिश के मौसम मे जिस प्रकार से सभी क्षेत्रो मे सफाई होना चाहिए, वैसा कतई नही है। मोहल्लो की गलियो बेहद गंदगी पायी जा रही है। जिससे कई प्रकार की बीमारी फैलने से इंकार नही किया जा सकता है।
शहर के लोगो की बदकिस्मती यह है कि ऐसी चेयरपर्सन का दौर है कि उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल है, आफिस मे बैठना और शहर के हालात पर नज़र रखना तो बहुत दूर की बात है। भाजपा सरकार होने से उनका ध्यान जोड़ तोड़ की राजनीति और अपनी सीट बचाने पर अधिक रहता है।
बहरहाल पूर्व मंत्री व नगर विधायक ने शहरी क्षेत्र मे बढते हाटस्पाट के मद्देनजर जिलाधिकारी से सेनेटाईजेशन और सफाई ठीक कराने को लेकर जो पत्र लिखा है। उससे ज्ञात होता है कि देर से ही सही लेकिन उन्हे अपने क्षेत्र वासियो की चिंता रहती है।
अगर जिलाधिकारी ने उनके पत्र को गम्भीरता से लिया तो शहर के लोगो का जरूर भला होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






