टेडवा महंत फखरपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :अमरेश अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच उत्तर प्रदेश सेमरी टेडवा महंत मे ग्रामीण विद्युतीकरण से वंचित रही सन्नो बेगम पत्नी अजीज अपनी बात बयां कर रही अगस्त 2019 मेविद्युत विभाग द्वारा घरों मे मीटर लग गयालेकिन खम्भे का पता नहीँ कब लगेगा। कुछ दिन पूर्व सन्नो बेगम ने लिखित प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियन्ता को दिया। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अभी का कोई कार्रवाई नही हयी गाँव के बिस्मिल्ला सन्नो बेगम ने जनसूचना अधिकार के तहत विद्युत विभाग से सूचना माँगी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






