बृजमनगंज। महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज के प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़,पृथ्वीपालगढ़,बृजाचक,बनहा घाट,सहजनवां बाबू में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण मिशन-2020 के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव ने वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया और लोगों को जागरूक करते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि मानव के जीवन को सुखी,सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन व्रक्ष ही रहे हैं। मनुष्य के जीवन का पेड़ पौधे से गहरा रिश्ता है पेड़ पौधे से पेट भरने के लिए फल सब्जी और अनाज मिलता तन ढकने के लिए कपड़ा मिलता है।
“धरती होगी हरी-भरी मिलकर वृक्ष लगाए सभी”
इस दौरान युवा समाजसेवी घनश्याम पाल,परशुराम पाल,प्रधान प्रत्याशी सोनू गुप्ता,प्रधानाध्यापक नागेन्द्र चौरसिया,प्रधान पृथ्वीपालगढ़ मदनगोपाल यादव,प्रहलाद,उमेश यादव,जयप्रकाश यादव,संजय यादव सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






