बेख़ौफ खबर पर लगातार पड़ रही बृजमनगंज नगर की रोड़ व नाली के शिकायत का हुआ असर आज नगर पंचायत बृजमनगंज में शुक्रवार सुबह 6:00 बजे फरेंदा एसडीएम राजेश जायसवाल ने पहुंचकर साफ सफाई का निरीक्षण किया। बताते चलें कि लगातार मिल रही शिकायतों पर अचानक पहुंचकर प्रत्येक गली मोहल्ले चौराहे पर गंदगी देखकर सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि वहीं सफाई कर्मी नगर पंचायत में रहेगा जो साफ सफाई करेगा। साफ सफाई न करने वाले लोगों को हटा दिया जाएगा। एक बार सुधरने का मौका देते हुए बताया कि रविवार को बैठक करके सभी का रूट तय किया जाएगा और नगर की सड़क व नाली पर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण ना करें अतिक्रमण करने वाले पर सोमवार से अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता योगेंद्र यादव, दिलीप चौधरी, राकेश जयसवाल, आशीष जयसवाल, बबलू जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






