बहराइच: बहराइच कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन मुस्तकीम सलमानी के अगुवाई में आज दिनांक 2/7/2020 को कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीयअध्यक्ष शाहनवाज की रिहाई की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को मांग पत्र दिया। श्री सलमानी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गयी है इस लिए अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक ढंग से दमनात्मक पर उतर आई है। इस क्रम में चूंकि प्रदेश चेयरमैन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग श्री आलम ने गरीब, पिछड़े, मजदूरों, किसानो, और अल्पसंख्यकों पर हों रहे अत्याचारों के वीरोध में जाकर पुरे प्रदेश में जाकर आवाज उठा रहे थे जिससे भाजपा सरकार सहन न कर पाई तथा भाजपा सरकार के आदेश पर बिना किसी कारण लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसका विरोध करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग घोर विरोध करते हुए मांग करते हुए श्री शाहनवाजआलम को शीघ्र रिहा करें तथा पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस की कीमत तुरंत वापस ले।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






