बहराइच : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में आज बहराइच जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा गया जिसमें बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर विरोध किया गया और पेट्रोल व डीजल के दाम को कम करने की मांग की गई।
बहराइच प्रसपा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा एक तरफ करोना संक्रामक महामारी फैली हुई है और समाज के हर वर्ग के लोग इस महामारी में, वह लोग इस लॉक डाउन के दरमियान परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं तो दूसरी तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार पेट्रोल डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ाने का काम कर रही है, जिसपर आज बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने अपना विरोध जताया है और प्रदेश सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के दाम कम किए जाएं। ।
इस कार्यक्रम में प्रसपा के लोकसभा प्रत्याशी जगदीश कुमार ने कहा की इस महंगाई से लोग परेशान हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
इस कार्यक्रम में मौलाना मोहसिन रजा जिला (अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ),निर्मल कुमार मिश्रा (जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा) लालजी यादव (जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी )बबलू यादव महासचिव बृजेश कुमार सिंह( उपाध्यक्ष )अमित यादव( महासचिव )इसरार अहमद आदी समस्त कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






