बहराइच। कोतवाली नगर पुलिस ने आज शहर के किनारे छोर पर स्थित झिगहा घाट के पास मुखबिर की सूचना पर दो मादक पदार्थ के तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन किलो 390 ग्राम चरस और हथियार को बरामद करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार उ0नि0 श्री शेषनाथ यादव मय हमराही का0 योगेन्द्र यादव मुनीश कुमार के तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के क्षेत्र में मौजूद थे। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो मादक पदार्थों की तस्करी करते है। थोड़ी देर मे आने वाले है। मय हमराही पुलिस बल झिंगहा घाट पर पहुँच कर आने वाले व्यक्तियो का इंतजार करने लगे,कुछ ही देर मे दोनों व्यक्ति हाथ मे काले रंग के पन्नी लिए आ रहे थे। पुलिस के अनुसार जब उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त जाकिर उर्फ छैला जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया तथा दूसरा व्यक्ति मुनीम आलम चाकू से पुलिस पर हमलावर हो गया। इस मौके पर पुलिस पार्टी ने अपनी हिकमत अमली से उक्त दोनों लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।
शहर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी इन तस्करो के कब्जे से 01 अदद कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व एक किलो 840 ग्राम नाजायज चरस तथा दूसरे अभियुक्त मुनीम आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी सलारगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू तथा 01 किलो 450 ग्राम नाजायज चरस बरामद किया गया। इस गिरप्तारी व बरामदगी के संबन्ध में अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना को0नगर में अपराध संख्या 196, 197, 198, 199/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आर्स एक्ट, 4/25 आर्स एक्ट व 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






