बहराइच में दो दशकों से निरंतर बाल अधिकारों पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्था-डेवलपमेंटल एसोसिएशन फार ह्यूमन एडवांसमेंट (देहात) द्वारा कोरोना संकट से जूझते वंचित 148 परिवारों को 15 दिनों के पौष्टिक भोजन के लिए राशन किट का वितरण किया गया। इस किट में चावल, दाल, नमक, तेल, साबुन, सोया बड़ी, गोमो स्नैक्स, महिलाओं के लिए सैनीटरी पैड व गर्भवती के लिए पूरक पोषक तत्वों वाली टेबलेट की एक माह की खुराक शामिल हैं।
मुख्य रूप से यह सहयोग मिहींपुरवा विकास खंड के वन क्षेत्र के वनग्राम टेढिया नयी बस्ती, कुडकुडीकुआं, भेडहनपुरवा, जमुनिहा, राजाराम टांडा व नरायणटांडा आदि गांवों के विधवा, विकलांग, बुजुर्ग एवं विकलांग मुखिया वाले परिवारों को दिया गया।
देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी डा0 जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह राहत कार्यक्रम देहात संस्था द्वारा अज़ीम प्रेमजी फिलेन्थ्रापिक इनीशिएटिव्स, बंगलोर के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।
राहत कार्य दल में देहात संस्था के दिव्यांशु, सूर्यांशु, रमाकांत पासवान, गीता प्रसाद, सरिता, विजय यादव, आर्यन व दिनेश शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






