बहराइच। जिले के एक श्रमिक दम्पति नेपाल के नवल परासी जिले के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। रविवार की सुबह महिला श्रमिक ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे का नाम बार्डर रखा गया। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। इस पर सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने पचास हजार रुपये की धनराशि नवजात शिशु के माता पिता को दी है।
जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम झाला तरहर के मजरा पृथ्वीपुरवा निवासी जामतारा तथा उनके पति लालाराम गौतम नेपाल के नवल परासी जिले में जगत ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। लॉक डाउन में वहीं फंस जाने के कारण यह दम्पति किसी प्रकार बार्डर पर पहुंचा। यहां शनिवार की रात जामतारा को प्रसव वेदना शुरू हुई, तो महराजगंज जिले की सीएचसी नौतनवा में जामतारा ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का नाम बार्डर रख दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






