उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार इसरार अहमद की रिपोर्ट
बहराइच : जनपद के ग्रामीण इलाकों में आज शबेकदर अपने अपने घरों मनाई। मुसलमान रमजान के 27वि रात को मुसलमान मस्जिद में रात जाग कर इबादत करते है लेकिन कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने लाक डाउन किया उसका समर्थन करते हुए ग्रामीण इलाकों के मस्जिदो के इमामो ने ऐलान किया कि सभी लोग अपने अपने घरों पर रहकर इबादत करे। इसका समर्थन सभी मुसलमानों ने भी किया और सभी लोग अपने अपने घर पर ही रात जागे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






