बरेली थाना मीरगंज के गांव के हल्दी में रहने वाले रिषव पुत्र शाकिल अहमद ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका बेटा आज करीब 10. 30 खेत पर खाना देकर आ रहा था तभी गांव के ही तस्लीम सलीम अहमद सलीम पुत्र रफीक हसनैन पुत्र शब्बीर आरिफ पुत्र शब्बीर तफसील पुत्र सलीम अहमद यह लोग वॉलीबॉल खेल रहे थे तभी रिसव पुत्र शकील अहमद ने कहा कि तुम लोग लाकडान मे वॉलीबॉल क्यों खेल रहे हो यह कहकर रिषव अपने घर चला आया इसी बात को लेकर विपक्षी तस्लीम पुत्र सलीम। सलीम पुत्र रफीक। हसनैन पुत्र शब्बीर। आरिफ पुत्र शब्बीर। तफ्सील पुत्र सलीम अहमद घर में घुसकर गंदी गंदी गाली देने लगे और लाठी-डंडों से मारा पीटा वा विपक्षी तस्लीम के हाथ में छोरी ब धार दार हथियार था जो कि उसने रिषव पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया जिसमें रिषव घायल हो गया और उसकी आंख के पास और शरीर पर निशान भी हैं गनीमत रही कि तस्लीम के द्वारा चलाई गई छुरी आंख में ना लगी वरना रिषव की आंख कि रोशनी चली जाती। विपक्षी तस्लीम पुत्र सलीम अहमद। सलीम अहमद पुत्र रफीक। हसनैन पुत्र शब्बीर। आरिफ पुत्र शब्बीर। तफसील पुत्र सलीम अहमद। जो कि हे हेकड वा दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो आए दिन कुछ ना कुछ विवाद करते रहते हैं वह कहते हैं कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगड़ पाएगी और जाते वक्त रिषव वा के परिवार को भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






