बहराइच। नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा रुपईडीहा में आज दस नेपाली नागरिक प्राइवेट वाहन से पहुंचे। यह सभी इंदौर से आये हैँ। इनको ज़िला अधिकारी इंदौर द्वारा पास देकर भेजा गया है। यह सभी इंदौर के होटलों में काम करते थे। पत्रकारों से बातचीत की दौरान इन लोगों ने बताया कि होटल मालिक ने इन्हें घर वापिस लौट जाने को की सलाह दी। होटल मालिक ने इन लोगों से कहा कि कोरोना महामारी कब खत्म हो क्या पता अब आप लोगों का घर चले जाना चाहिए।
उसके बाद इन लोगों ने इंदौर के ज़िला अधिकारी से बात की गयी जहाँ से इन लोगों रुपईडीहा तक 1150 कि0मी0 का मिनी बस का पास मोहैय्या कर दिया गया।
इन सब को लेकर आये ड्राइवर से बात की गई तो पता चला कि आने जाने का 20 प्रति कि0मी0 के दर से भाड़ा लिया जायेगा।
प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह ने इन सभी लोगों को नवयुग इण्टर कालेज मोतीपुर के क्वारेनटाइन सेंटर भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






