बहराइच। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जहां एक ओर बड़े-बड़े उद्योगपति अधिकारी कर्मचारी नेता मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेज रहे हैं। मीडिया में चल रही है ऐसी खबरों को देखकर तहसील नानपारा निवासी केजी में पढ़ने वाले 6 वर्षीय बालक ओवैस अदनान ने अपना पॉकेट मनी का गोलक तोड़ डाला और उसमें काफी दिनों से इकट्ठा किए गए 5100 रुपए निकाल कर मुख्यमंत्री राहत कोष अकाउंट के नाम ड्राफ्ट बनवा कर उप जिला अधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा को सौंपा। इस नन्हे बालक के प्रयास कि लोगों ने प्रशंसा की है। सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी ने बालक को मीठा खिला कर आशीर्वाद दिया l पत्रकारों को ओवेश अदनान ने बताया कि उसने काफी दिनों से ईद के लिए गोलक में पैसे इकट्ठा किए थे देश में बीमारी फैल रही है लोग परेशान हैं इसलिए वो अपना पैसा गरीबों की मदद के लिए दे रहा है और कहा कि अब ईद नहीं मनाएगा दुआ करेगा कि देश से बीमारी समाप्त हो इसके बाद ही त्यौहार मनाएगा अदनान ने बताया कि उसके पापा शकील अंसारी अखंड भारत न्यूज़ मे नानपारा से रिपोर्टर हैं। महामारी को देखते हुए गरीब परेशान की मदद घर-घर जाकर कर रहे हैं। इसी से प्रेरणा मिली उसने भी गरीबों की मदद की ठान लिया l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






