भाजपा सांसद, जिलाध्यक्ष औऱ पूर्व विधायक ने आज विधानसभा नानपारा का किया वृहद दौरा, मण्डल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों और व्यापारियों की सुनी समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
एसडीएम नानपारा और क्षेत्राधिकारी पुलिस की उदासीनता पर हुई चर्चा
बहराइच। भाजपा सांसद श्री अक्षयवर लाल गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीश्यामकरन टेकड़ीवाल और पूर्व विधायक श्री दिलीप वर्मा ने आज नानपारा विधानसभा के मण्डलों शिवपुर, रामपुर, रजवापुर, रुपईडीहा और नानपारा का वृहद दौरा किया, सभी मण्डल अध्यक्षों, उपस्थित बूथ अध्यक्षों और व्यापारियों से सोशल डिसटैनसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र की समस्याएं सुनी और उन्हें उनके समाधान का आश्वासन दिया। तीनो नेताओं ने शिवपुर मण्डल का भी दौरा किया।
इसी बीच आज भारत सरकार के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मोबाइल पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्यामकरन टेकड़ीवाल और भाजपा सांसद श्रीअक्षयबर लाल गोंड से कोविड-19 महामारी के सम्बंध में लॉकडाउन का पालन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की, दोनों नेताओं ने रक्षामंत्री को लॉकडाउन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। नेताओं ने सभी से सोशल डिस्टैनसिंग बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन किये जाने की अपील की। भाजपा नेताओं के साथ जिला महामंत्री मनीष आर्य और श्री नन्हेलाल लोधी भी साथ रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






